परिवहन इंजीनियरिंग में मानकीकरण पर बीआईएस संवाद

परिवहन इंजीनियरिंग में मानकीकरण पर बीआईएस संवाद वीडियो 

Last Updated on May 11, 2022

परिवहन इंजीनियरिंग विभाग भारतीय मानक ब्यूरो के मुख्य विभागों में से एक है, जो परिवहन के लगभग सभी पक्षों से जु़ड़ा है, चाहे वह रेल, सड़क, वायु अथवा जल से संबंधित हो। इसने अब तक 18 सक्रिय विषय समितियों की मदद से परिवहन के क्षेत्र में 1162 मानक तैयार किए हैं और जो कुशल गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए परिवहन को सुरक्षित और संवहीनय बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है। इन विषय समितियों में सभी संबद्ध स्‍टेकहोल्‍डर शामिल हैं।

संबंधित वीडियो

×