जल संसाधनों के क्षेत्र में मानकीकरण पर बीआईएस संवाद

जल संसाधनों के क्षेत्र में मानकीकरण पर बीआईएस संवाद वीडियो 

Last Updated on May 11, 2022

बीआईएस का जल संसाधन विभाग जल संसाधन विकास और प्रबंधन के क्षेत्रों में मानकीकरण का कार्य करता है जिसमें सभी प्रयोगों के लिए नदी और भूमिगत जल जैसे संसाधनों का उपयोग जैसे क्रियाकलाप शामिल हैं। जल संसाधन विभागीय परिषद के तत्वाववधान में यह विभाग अपनी 18 विभागीय समितियों के माध्‍यम से कार्य करता है और इस स्पेक्ट्रम का प्रत्येक क्षेत्र इसमें शामिल है जैसे निर्माण, योजना और भूमिगत जल का प्रबंधन, नदी प्रबंधन ,जलाशय, बांध और संबंधित ढांचे आदि। सभी क्षेत्रों के स्टेकहोल्डरो की सर्वसम्‍मति से 450 से अधिक मानक विकसित किए गए हैं।

संबंधित वीडियो

×